बारिश में भी नहीं डिगा आस्था का विश्वास, जयकारों से गूंजा वातावरण

33031

बाल्हेश्वर धाम में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

लालगंज (रायबरेली)। पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को शिवभक्तों ने पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजन किया। भारी बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीगते हुए भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए सुबह चार बजे से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।

मंदिर के प्रधान पुजारी पं. झिलमिल महाराज ने बताया कि तड़के चार बजे पट खोलने के साथ ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। यह सिलसिला दिनभर बिना थमे जारी रहा। बारिश के कारण मेले में थोड़ी कमी जरूर रही। लेकिन शिवालय में भक्तों की गूंज कम नहीं हुई। मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से दिनभर गूंजता रहा। श्रद्धालु लटपटाते कदमों से भीगते हुए मंदिर पहुंचे और भगवान शंकर की आराधना में लीन हो गए। पूरे दिन भीगते हुए मंदिर समिति के स्वयंसेवक भगवान भोलेनाथ के दर्शन और अभिषेक के लिए आए श्रद्धालुओं की मदद में लग रहे झिलमिल महराज, पंडित संजू महराज,टेनी बाबा, कीर्ति मनोहर शुक्ला, अखिलेश पाण्डेय, अतुल मिश्रा, गोविंद अवस्थी,राजू तिवारी,कपिल देव तिवारी, प्रियांक शुक्ला, आलोक तिवारी, मयंक शुक्ला, आशुतोष शुक्ला, डिपेंड्र मोहन, संसाय, अतुल तिवारी, अंजुल, आकाश, सुयश आदि मौजूद रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

33K views
Click