अयोध्या। दर्शननगर पुलिस चौकी क्षेत्र में विगत एक हफ्ते से चल रहा है बालू की अवैध खनन,भगत से सरकार का हो रहा है करोड़ो राजस्व का नुकसान।
जनपद के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा तिहुरा माझा में अयोध्या कोतवाली के दर्शन नगर पुलिस चौकी के क्षेत्र में विगत एक हफ्ते से चल रहा है बालू की अवैध खदान।
इसी क्षेत्र में अयोध्या के महत्वाकांक्षी परियोजना नव्य अयोध्या का होना है निर्माण,इसी क्षेत्र में होना है रिवर फ्रंट का निमार्ण।
अयोध्या कोतवाली और जिला खनन अधिकारी के मिली भगत से सरकार का हो रहा है करोड़ो राजस्व का नुकसान,आए दिन होता है विवाद। कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना।
- मनोज कुमार तिवारी
988 views
Click