बाल रूपी हनुमान प्रतिमा बनी भक्तों की आस्था का केंद्र
रायबरेली। शहर के मुंशीगंज स्थित राष्ट्रीय ऐतिहासिक शहीद स्मारक परिसर में श्री संकट मोचन धाम में शनिवार को शुभमुहूर्त में बड़े ही श्रद्धाभाव और विधि-विधान के साथ हनुमान जी महाराज का विशेष नेत्र पूजा-अर्चना तथा भव्य श्रृंगार सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति रस और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत वातावरण व्याप्त रहा।श्रद्धालुओं के लिए बाल रूपी हनुमान प्रतिमा विशेष आकर्षण बनी रही, जिसके दर्शन हेतु सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। नई चांदी की दृष्टि अर्पित किए जाने के बाद विग्रह का अलौकिक तेज और अधिक प्रखर दिखाई दिया, जिसे देखकर भक्त अभिभूत हो उठे।उपस्थित लोगों ने कहा कि यह दिव्य क्रम न केवल आध्यात्मिक चेतना को जागृत करता है, बल्कि राष्ट्रीय स्मारक परिसर में सेवा और सद्भाव का संदेश भी व्यापक रूप से फैलाता रहे। पूजा-अर्चना के उपरांत सामूहिक आरती संपन्न हुई, जिसमें परिसर भक्तिमय जयकारों से गूंज उठा। हनुमान जी के नेत्र पूजा के अवसर पर प्रो. डॉ. संजय सिंह, वरिष्ठ पीए अमर सिंह परिहार, पत्रकार भगवत प्रताप सिंह, राधेश्याम सिंह, राकेश त्रिपाठी, हनुमत शरण सिंह तथा मातृभूमि सेवा मिशन इकाई के संयोजक प्रदीप पांडेय सहित अनेक श्रद्धालु , भक्तगण , गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
अनुज मौर्य/एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट


