बाँदा — भीषण गर्मी आते ही ज्यो ज्यो तापमान बढ़ता है त्यों त्यों विधुत व्यवस्था चरमरा जाती है बाँदा में इस भीषण गर्मी में तापमान 48 डिग्री तक गया तापमान के बढ़ते ही विधुत व्यवस्था भी चरमरा जाती है । लाईन फाल्ट, ट्रिपिंग होने लगती है इसी को लेकर आज सदर विधायक ने विधुत विभाग के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात की और बाँदा की चरमराई विधुत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए । जिसके क्रम में आज शहर के पीलीकोठी सब स्टेशन में पुरानी केबिलो को बदलने का काम किया जा रहा है ।गौरतलब है कि चरमराई विधुत व्यवस्था को लेकर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी शख्त नजर आए । आज उन्होंने विधुत विभाग के मुख्य अभियंता के.के. भारद्वाज से दूरभाष पर बात की तथा चरमराई विधुत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए इसी क्रम में आज अवर अभियंता कांता प्रसाद ने बताया कि शहर के 33 केवी सब स्टेशन पीलीकोठी में अस्थाई रूप से 33 केवीए सब स्टेशन मेडिकल कालेज से जोड़ा जा रहा है जिससे पीलीकोठी सबस्टेशन से ट्रिपिंग कम होगी ,इस उपकेंद्र से निकलने वाले पोषकों अलीगंज, टेलीफोन एक्सचेंज,महेश्वरी देवी ,छोटी बाजार से पोषित उपभोक्ताओं को निर्बाध विधुत आपूर्ति मिल सकेगी साथ ही 33 केवीए सब स्टेशन गिरवा व खुरहण्ड जो इसी 33 केवीए पीलीकोठी से जुड़े थे अलग अलग हो जायेगे, एवं ट्रिपिंग कम होगी गिरवा व खुरहण्ड उपकेन्द्रों से निकलने वाले 11 केवीए के पोषकों के उपभोक्ताओं को निर्वाध व बेहतर आपूर्ति मिल सकेगी , 11केवीए नवाबटेंक फीडर की अतिभारिता कम करने हेतु इस फीडर के 4 ट्रांसफार्मर काट कर पेयजल फीडर में डाले जा रहे है जिससे इस फीडर के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी एवं अतिभारिता के कारण आने वाली ट्रिपिंग नही होगी । डीएम कालोनी में केबिल बदली जा रही है तथा लोड बैलेंसिंग कम की जाएगी जिससे 11 केबीए संकट मोचन फीडर पर ट्रिपिंग कम हो ,33केवीए भूरागढ़ उपकेंद्र पर एक 33 केवीए ब्रेकर स्थापित किये जा रहे है ।जिससे इचौली व मटौन्ध के ब्रेकडाउन के कारण होने वाले व्यवधान से भूरागढ़ उपकेंद्र से पोषित उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी ।बाँदा ग्रामीण व शहरी प्रभावित पोषकों को एक सप्ताह के लिए रोस्टिंग फ्री कराने के प्रयास किये न रहे है ।वर्तमान में तापमान व उमस में अत्यधिक वृद्धि के कारण समस्याए बढ़ी है जिसके लिए उपरोक्तानुसार तात्कालिक उपाय किये जा रहे है /किये गए है भीषण गर्मी में भार की अप्रत्याशित वृद्धि से उत्पन्न हुई विषम परिस्थिति में संयम बनाये रखे । आपूर्ति बाधित होने पर विभाग के 24×7 नंबर 1912 एवं 94159092206 पर शिकायत दर्ज करवाये ।
बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दिए निर्देश
6.1K views
Click