बिजली व्यवस्था बाधित होने से ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद,अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों ने तोड़ा दम

3285

रायबरेली!उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं,लेकिन सरकार की मंशा पर जिला अस्पताल प्रशासन पानी फेरता नजर आ रहा है!रायबरेली जिला अस्पताल जो कि एक वीआईपी की श्रेणी में आता है,जिसकी सेवाएं लगातार लचर बनी हुई हैं!अपनी इन्हीं लचर सेवाओं के चलते आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ती है!जिला अस्पताल रायबरेली में 4 घंटों से बिजली न होने के कारण वहां के ऑक्सीजन लाइन की व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो गई है,जिसके कारण एक ही वार्ड में भर्ती 2 मरीजों ने ऑक्सीजन न मिलने के कारण दम तोड़ दिया,जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है!वहीं तीमारदार काफी आक्रोशित भी हैं और कहीं न कहीं मौजूदा सरकार को कोसने का काम कर रहे हैं,जबकि सरकार की तरफ से जिला अस्पताल में ऑटोमेटिक जनरेटर की भी व्यवस्था है लेकिन जनरेटर में डीजल न होने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही,जिसकी कीमत मरीजों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है!अब देखना अहम होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या जिला अस्पताल प्रशासन की मनमानी ऐसे ही जारी रहेगी,यह तो आने वाला समय ही बताएगा! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

3.3K views
Click