बीकापुर तहसील में लगा विधिक साक्षरता शिविर

6030

अयोध्या:——–
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफअयोध्या
बीकापुर तहसील सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन तहसील सभागार में ग्रामीण अंचलों से आए हुए व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा जिला सचिव रिचा बर्मा ने आए हुए व्यक्तियों को जानकारी देते हुए कहां विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना अपने अधिकारों को जानना इस दौरान तहसील सचिव राजेश कुमार वर्मा रमेश कुमार मिश्र ,कमलनयन सिंह ,तरुण मिश्र, विवेक पांडे ,व पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी तिवारी ,हरिओम वर्मा ,एवं मनोज यादव, राघवेंद्र मिश्रा ,अरुण मिश्र ,ध्रुव कुमार ,दीपक यादव अभिषेक उपाध्याय, मोहम्मद हामिद आदि दर्जनों उपस्थित रहे

6K views
Click