बीज बुआन अभियान का कार्य शीघ्र पूरा करने का मुख्य वन संरक्षक ने दिया निर्देश

2668

अजनर (महोबा) – झाँसी मंडल के मुख्य वन संरक्षक एच बी गिरीश ने अजनर क्षेत्र के वन ब्लॉकों का निरीक्षण करते हुए बीज बुआन कार्य को जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया।
रविवार को घंघौरा, बघौरा और पासानाबाद वन ब्लॉकों में निरीक्षण करते हुए, उन्होंने गड्ढाभरण और ड्रेसिंग कार्य की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी महोबा डॉ. नरेंद्र सिंह, वन दरोगा अशोक कुमार, अमित कुमार, अमित तिवारी, महिला कांस्टेबल अपर्णा देवी, रामखिलावन समेत अजनर रेंज का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।


मुख्य वन संरक्षक ने कहा, “बीज बुआन का कार्य पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है। हमें इसे यथाशीघ्र पूरा करना होगा।” उन्होंने पौधशालाओं की व्यवस्था की भी सराहना की और रेंज अधिकारी जीतेन्द्र कुमार को एक सप्ताह के भीतर बीज बुआन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कि क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान सफल हो सके, वन विभाग के अधिकारियों ने आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की।
मुख्य वन संरक्षक की इस सक्रियता से निश्चित रूप से क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन में योगदान मिलेगा।

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

2.7K views
Click