प्रयाग हाइवे पर कार की टक्कर में खजुरहट के युवक की मौत

1386

अयोध्या:————
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफअयोध्या
जिले के पूरा कलंदर थाने से पहले जमूरतगज के पास हाइवे पर रात करीब 11 बजे कार की आमने सामने टक्कर में अपने घर राम नगर खजुरहट कोतवाली बीकापुर जा रहे 40 वर्षीय गणेश मिश्रा की हुई दर्दनाक मौत। बताया जाता है की रात गणेश मिश्रा अपने मित्र की कार से घर जा रहे थे जबकि सुल्तानपुर की साइड से आ रही किया xuv ने जोरदार टक्कर मार दिया। कार चालक भी गंभीर हुआ है। गणेश बहुत ही मिलनसार सामाजिक व्यक्ति थे जिनकी मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।

1.4K views
Click