चित्रकूट में बीमार अस्पताल के लिए साल का बजट मात्र 10 दिन में खर्च!

62
  • केंद्रीय टीम को पंगु स्वास्थ्य सेवाओं को चकाचक दिखाने की कवायद

  • केंद्रीय टीम के पहले योगी सरकार ने टीवी की टीम के नाम पर भेजी थी तैयारी के लिए टीम

  • पूर्व पत्रकार व खुद को गोरखपुर कैंप से जुड़ा होने का ढिंढ़ोरा पीटने वाले वरुण प्रताप सिंह ने लीड की थी टीम

  • हॉस्पिटल स्ट्रेंथनिंग के लिये रोगी कल्याण समिति का पूरा बजट क़रीब दो करोड़ और अन्य मदों में लगभग तीन करोड़ ख़रीद किए जाने की खबर

चित्रकूट। पीएचए, एनएच एस आरसी के एडवाइजर डॉक्टर हिमांशु भूषण 11 सदस्यीय टीम को लीड कर रहे हैं। स्टेट टीम से डीजीएफ डब्लू की जेडी डॉक्टर मंजू रानी केंद्रीय टीम के साथ रहेंगी। जबकि टीम को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी डॉक्टर अनामिका मिश्रा को दी गई। रविवार को आ रही टीम के लिए होटल श्रीजी में व्यवस्थाएं चकाचक करा दी गईं।

इस मामले में सीएमओ डॉक्टर भूपेश द्विवेदी का कहना है कि अभी तक स्वास्थ्य सेवाओं के कुल खर्च का हिसाब याद नहीं हुआ है। उन्होंने फाइल देखकर हिसाब बताने की बात कही।

इस दौरान वरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में अरविन्द उपाध्याय, सत्यप्रकाश, अन्नू सोनकर, इंद्रजीत, डा आनंद अग्रवाल, साइमा सिद्दीक़ी, आशीष मौर्य, अनीता, गौरव, अनुज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, गणेश और पूरे मण्डल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

केंद्रीय टीम को स्वास्थ्य सेवाओं के कई बिंदुओं पर जांच करनी है।

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद को स्वीकृत धनराशि एवं व्यय की गई धनराशि की समीक्षा । 2. स्वास्थ्य इकाइयों पर सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु दी जा रही धनराशि का समुचित उपयोग एवं रिकार्ड का रख-रखाव।
  • जननी सुरक्षा योजना भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, समस्त संबंधित अभिलेखों सहित।
  • जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम चिन्हित इकाईयों पर पूर्ण क्रियाशीलता । 5. प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफ०आर०यू०) की क्रियाशीलता एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता।
  • एम०सी०एच० विंग एवं सी०एच०सी०/ 24×7 पी०एच०सी० की क्रियाशीलता।
  • एरा०एन०सी०यू० एन०बी०एस०यू० एवं एन०बी०सी०सी० की क्रियाशीलता । 8. एन0आर0सी0 की क्रियाशीलता।
  • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीमों द्वारा किये गये कार्य एवं वाहनों की समीक्षा।
  • ए०एफ०एच०एस० क्लीनिक का संचालन एवं आउटरीच एक्टिविटी की समीक्षा । 11. नियमित रूप से विफ्स का वितरण एवं पियर एजुकेटर के कार्यों व सन्दर्भन की समीक्षा।
  • कोल्ड चेन, माइकोप्लान के अनुसार वी०एच०एस०एन०डी०।
  • परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति एवं गुणवत्ता। 14. हैल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की क्रियाशीलता।
  • आशा योजना मानदेय का भुगतान, प्रशिक्षण, रिक्त स्थानों पर तैनाती आदि।
  • राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्यूनिकेबल डिजीज एवं नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज।
  • आयुष कार्यक्रम के अन्तर्गत दवाईयों की उपलब्धता एवं अन्य बिन्दु।
  • एन0यू0एच0एम0 के अन्तर्गत अर्बन पी०एच०सी० की क्रियाशीलता एवं रिकार्ड का रखरखाव।
  • मानव संसाधन की उपलब्धता एवं उपयोगिता । 20. 102 एवं 108 एम्बुलेन्स का निरीक्षण एवं सेवा की समीक्षा।
  • ए०एल०एस० एवं एम०एम०यू० की समीक्षा।
  • एच०एम०आई०एस० / आर०सी०एच० पोर्टल का कियान्वयन एवं डाटा का उपयोग / रिकार्ड्स का
  • रखरखाव।
  • निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा।
  • पी०पी०पी० के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा।
  • चिकित्सालयों की सफाई, वेस्ट डिस्पोजल जनरेटर की कियाशीलता ।
  • ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की क्रियाशीलता । 27. मानव संसाधन की उपलब्धता एवं उपयोगिता ।
  • औषधियों की उपलब्धता की स्थिति ।
  • संदीप रिछारिया, वरिष्ठ सम्पादक
Sandeep Richhariya

Click