बुजुर्ग दंपत्ति पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया

15

महराजगंज रायबरेली , मटर के खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग दंपत्ति पर सोमवार की शाम मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर मधुमक्खी के हमले में घायल महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। वहीं सीएचसी में भर्ती मृतका के बुजुर्ग पति को चिकित्सकों ने चिकित्सकीय लाभ मिलने पर मंगलवार की सुबह घर भेज दिया।
      मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टीसा खानापुर गांव का है। गांव निवासी हीरालाल (70) पुत्र दातादीन अपनी पत्नी गोविंदा (65) के साथ सोमवार की शाम जानवरों से खेत में खड़ी मटर की फसल की रखवाली करने खेत गए थे। खेत के पास पीपल के पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था। अचानक छत्ते में लगी मक्खियां उग्र हो बुजुर्ग महिला को काटने लगी। महिला के चिल्लाने पर खेत के दूसरी तरफ रखवाली कर रहा उसका बुजुर्ग पति बचाने के लिए आया। इस दौरान मधुमक्खियों ने बुजुर्ग दंपति को जमकर काटा। आवाज सुनकर आस पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आग व कपड़े की मदद से मधुमक्खियों के प्रकोप को शांत कराया। मधुमक्खी के हमले में घायल बुजुर्ग दंपति को परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी महराजगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई। वहीं बुजुर्ग पति को चिकित्सकीय लाभ होने पर मंगलवार की सुबह सीएचसी के चिकित्सकों ने घर भेज दिया। महिला की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। शव गांव पहुंचने पर दोपहर बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click