आज अखण्ड इंटर कॉलेज कबरई में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश मनीष शुक्ला जी महोदय द्वारा बूथ का निरीक्षण कर सभी भाग संख्यायों की जेंडर रेसियो, इपिक रेसियो, दिव्यांग मतदाता, 80+ मतदाता की जानकारी प्राप्त कर 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के शत प्रतिशत 18+ के बोटर बनाने को आदेशित किया BLO के साथ साथ राजनैतिक दलों के BLA को भी निर्देशित कर घर घर जाकर वोटर बनवाने के लिए कहा सुपरवाइजर सुशील त्रिपाठी व सभी BLO को निर्देशित किया की एक भी वोटर छूटने न पाएँ साथ ही SDM जीतेंद्र जी व नायब तहसीलदार व BLO राकेश, रामकुमार, कल्पना मिश्रा, सत्यब्रत, विशाली,, विजय व BLA सन्तोष कुशवाह और नये मतदाता उपस्थिति रहे साथ ही नगर पंचायत कबरई मे संविधान दिवस पर सभी को शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
बूथ का निरीक्षण
2.7K views
Click


