बृजेश दत्त गौड़ को डलमऊ का बनाया गया ब्रांड एंबेसडर

2333

डलमऊ रायबरेली , अपनी कार्यशैली एवं समाज सेवा से क्षेत्र सहित जनपद में लोकप्रिय तथा अपने कार्यों से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले एवं स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने वाले डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ को उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्य को देखते हुए लोकल फ़ॉर वोकल अवैतनिक के तहत डलमऊ का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया ब्रजेश दत्त गौड़ को ब्रांड एंबेसडर नामित किए जाने पर नगर पंचायत डलमऊ की अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव के द्वारा प्रमाण पत्र एवं बुके देकर अभिनंदन किया गया श्री गौड़ ने ब्रांड एंबेसडर नामित किए जाने पर सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर लिपिक सोहराव अली राजेंद्र वैश्य पुत्तन जायसवाल अनिल कुमार संतोष कुमार पांडे मोनू दुबे शिवमंगल लाल गुप्ता आशीष श्रीवास्तव सतीश जायसवाल एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

2.3K views
Click