बेलाताल के ऐतिहासिक चौपरा को किया जा रहा पुनर्जीवित

1836

पूजन के साथ हुई साफ सफाई से शुरुआत

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा ) छत्रसाल नगरी बेलाताल के ऐतिहासिक चौपरा के पुनर्जीवन की कवायद शुरु हो गई है। पूजन अर्चन के साथ सोमवार को साफ सफाई से इसकी विधिवत शुरुआत हो गई है।

रेलवे स्टेशन रोड पर पुत्ती लाल का ऐतिहासिक चौपरा है। इस चौपरा के संरक्षण और सुंदरीकरण का बीडा उठाया है ग्राम पंचायत ने।

जैतपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौलाबक्स व खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार ने पूजन कर मनरेगा के तहत चौपरा तालाब खुदाई व सफाई का कार्य प्रारंभ कराया।

खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार के निर्देश पर प्रधान मुन्नीख़ातून व तकनीकी सहायक अरविंद अरजरिया ने मनरेगा के तहत ऐतिहासिक चौपरा की सिल्ट सफाई का काम चालू करा दिया है।लॉकडाउन में मनरेगा मजदूरों को रोजगार देेने के शासन के निर्देश पर इसको कराया जा रहा है।

तकनीकी सहायक अरविंद अरजरिया के अनुसार मजदूरों को काम देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। साथ ही सभी से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मजदूरों को मास्क पहनकर काम करने को कहा गया है।

इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवक सुनील ठगेले समाजसेवी हशमत समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

1.8K views
Click