बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मेन ब्रांच में भरभरा कर गिरी छत,बाल बाल बचे खाता धारक और कर्मचारी

225398

रायबरेली –हाथी पार्क स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच में उस वक्त हड़काम मच गया, जब जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में चल रहे बैंक आफ बडौदा की मेन ब्रांच की छत भरभरा कर अचानक गिर पड़ी वह तो गनीमत रही कि उस वक्त कोई खाता धारक या कर्मचारी उसके नीचे नहीं था वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

आपको बताते चलें रायबरेली जिले में आधे दर्जन से अधिक ऐसे सरकारी विभाग हैं जो जर्जर बिल्डिंगो में आज भी चल रहे हैं चाहे वह बैंक हो या सरकारी विभाग लेकिन जिम्मेदार अधिकारी न तो इस पर कभी ध्यान देने की कोशिश नहीं करते हैं और ना कभी जाते ही हैं ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हाथी पार्क चौराहा का है जहां पर स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा में उसे वक्त हड़कम्प मच गया जब जर्जर बिल्डिंग की छत अचानक भरभरा कर बैंक के अंदर गिर पड़ी जिस वक्त छत गिरी उस समय बैंक में बैंक के खाताधारक और कर्मचारी भी मौजूद थे वह तो गनीमत रही की टूटी हुई छत की चपेट में कोई भी नहीं आया वरना कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी घटना की कवरेज कर रहे एक पत्रकार को वहां के कर्मचारियों ने कवरेज करने से रोका और उसके साथ बतमीजी भी की लेकिन सबसे सोचने वाली बात तो यह है कि आखिर जर्जर बिल्डिंग में कैसे सरकारी विभाग के बैंक चल रहे हैं यह एक सोचनीय विषय है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

225.4K views
Click