बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए संजीवनी : डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव

58

बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

अंगद राही

रायबरेली। दयानन्द बछरावां पीजी कॉलेज बछरावां में मंगलवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते किया। इस श्री श्रीवास्तव पर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बैडमिंटन खेल खिलाड़ियों के लिए संजीवनी है। खेल के माध्यम से सभी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में लगभग 22 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें वरा अंजुम और पूजा यादव के बीच फाइनल प्रतियोगिता हुई। वरा अंजुम 21/11 से विजयी रही। तृतीय स्थान दिव्या ने प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग में 19 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें आयुष विलियम और विकास सिंह के बीच फाइनल हुआ। आयुष विलियम ने 21/07 से  प्रतियोगिता जीती।वहीं शशांत चौधरी को तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता के मैच रेफरी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव एवं डॉ जय सिंह यादव थे। स्कोरर की भूमिका डॉ एकता गुप्ता ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ. कल्पना श्रीवास्तव, क्रीडा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश तिवारी,  डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव, डॉ गोपाल कृष्ण, डॉ संदीप सिंह, डॉ विष्णु सिंह विजय गुप्ता, सुखवीर सिंह, प्रवीण शुक्ला, कमलेश, राजेंद्र, के पी यादव, राजबहादुर, नरेंद्र, राजेश यादव,विजयपाल,अजय ,रामचंद्र, ईश्वदीन, शिव बहादुर आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ भारी मात्रा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Angad Rahi

Click