बैसवारा इण्टर कालेग के शैक्षिक सत्र के समापन पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया

39

रायबरेली । आज बैसवारा इण्टर कालेज लालगंज रायबरेली में शैक्षिक सत्र 2019-20 के समापन के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। साथ ही साथ कक्षा 09 व 11 के छात्र – छात्राओं द्वारा कक्षा 10व 12 के छात्र – छात्रों को विदाई दी गई।

कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबन्धक श्री लाल देवेन्द्र बहादुर सिंह , वैसवारा पी०जी० कालेज के प्राचार्य डा० निरंजन राय, प्रो० अरूण सिंह मुन्ना , डा० महादेव सिंह डा० विश्वकर्मा जी, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव तथा अवनीन्द्र सिंह आदि की गरिमायी उपा स्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सिंह ने बच्चों को निरन्तर आगे बढ़ने की शुभकामना दी साथ ही होनहार छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नई पराम्परा को जागृत करते हुयें प्रति वर्ष 1000-1000 हजार रूपये देने की घोषणा किया । यह पुरस्कार पाने वाले छात्र अन्शु वर्मा , Iत्रिम्बे क्१ वर पाण्डेय ६ात्रा शैली सिंह और खुशी खॉन है। श्री सिंह ने कहा यह पुरस्कार मेरी तरफ सें निरन्तर दिया जाता रहेगा प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल को दिया जयेगा। इससें छात्र – छात्रों में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा को बढावा मिलेगा । कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के छात्र । त्रिम्बे केश्वर पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम के इस पावन अवसर पर कालेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सुरेश दत्त रिपोर्ट

Click