‘बॉलीवुड अवार्ड नाइट’, उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए हुआ भव्य आयोजन

8248

रायबरेली -रायबरेली में पहली बार ‘बॉलीवुड अवार्ड नाइट’ का आयोजन 15 दिसंबर 2025 को किया गया। सालासर बालाजी महाराज प्रोडक्शन हाउस द्वारा शहर के मनिका रोड स्थित होटल प्लेसेंट व्यू में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य रायबरेली की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करना था।

अभिनेता गौरव कुमार और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से उन कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए किया जिन्हें आर्थिक कमी के कारण अवसर नहीं मिल पाते। गौरव कुमार ने बताया कि विजेता प्रतिभाओं को फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने का अवसर भी मिलेगा। मुख्य अथिति के रूप मे जिले के मशहूर होम्योपैथी के डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे.

इस आयोजन के मुख्य आकर्षणों में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री ऋचा दीक्षित और प्रख्यात अभिनेता गौरव कुमार शामिल थे। जजों में सिंगिंग के लिए सृष्टि आयुष सिंगर स्नेह लता जी, एक्टिंग के लिए राजेश श्रीवास्तव और डांसिंग के लिए निर्मल उपस्थित रहे।

सत्य नगर निवासी अभिनेता गौरव कुमार ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाई है। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘रायबरेली संदेह नाच बसंती नाच’, ‘दंगल में आई लव यू’ और ‘सीतापुर सीटी ऑफ गैंगस्टर’ शामिल हैं, जिनमें उन्होंने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

8.2K views
Click