बोर्ड परीक्षा में 2 मुन्ना भाई गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

63
कौशाम्बी | चरवा थाना क्षेत्र स्थित सर्वजीत सिंह इंटरमीडिएट कालेज में बृहस्पतिवार को 2 मुन्ना भाई पकड़े गए है | दोनों छात्र दूसरे के स्थान पर परीक्षा केंद्र में बैठ कर हाई स्कूल सामाजिक विज्ञानं विषय का इम्तेहान दे रहे थे | पुलिस ने आरोपित छात्रों को गिरफ्तार कर नक़ल अधिनियम की धाराओं में मुकदद्मा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |
चायल तहसील के नोहरी का पूरा गांव स्थित सर्वजीत सिंह इंटरमीडिएट कालेज में रोज की भाति यूपी बोर्ड की परीक्षा शान्ति पूर्ण चल रही थी | सामाजिक विज्ञानं के पेपर में सेक्टर मजिस्ट्रेट जाँच के दौरान कक्ष संख्या 5 में परीक्षार्थी नितिन पाल व् सूरज का प्रवेश पत्र संदिग्ध प्रतीत हुआ | कालेज के दस्तावेज का मिलान करने पर परीक्षा दे रहे दोनों छात्र दूसरे से स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए | मजिस्ट्रेट की सूचना पर चरवा थाना पुलिस ने आरोपित छात्रों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकल अपनी कस्टडी में ले लिया | आरोपित छात्रों का नाम चाँद बाबू पुत्र बांके लाल, इंद्रजीत पाल पुत्र शिव सरन निवासी पकसराई बताया जा रहा है | पुलिस की पूंछ-तांछ में आरोपित छात्रों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि चाँद बाबू, सूरज नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा में बैठा था, जबकि इंद्रजीत पाल अपने छोटे भाई नितिन पाल के स्थान पर बैठ कर परीक्षा दे रहा था |

एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि चरवा थाना इलाके के सर्वजीत सिंह इंटरमीडिएट कालेज से दो परीक्षार्थी कस्टडी में लिए गए है | परीक्षार्थियों पर दूसरे के साथ पर परीक्षा देने का आरोप लगा है | अरेस्ट किये गए आरोपितों पर नक़ल अधिनियम की धाराओं में मुकदद्मा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है |

Ajay Kumar

Click