ब्रेकिंग प्रतापगढ़

2538

आरोपियों के ठिकाने पर मांधाता पुलिस की 5 टोमो की अलग अलग स्थानों पर दविश
घर छोड़कर फरार हुए टिकरी गोलीकांड के आरोपी
आरोपियों को ढूंढ रही है पुलिस की पांच टीमें
कोतवाली मांधाता के टिकरी गांव में हुई गोली कांड में घायल युवक आदित्य पटेल का इलाज यस आर यन मे चल रहा है हालत गंभीर बनी हुई है घटनास्थल पर मांधाता पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल लेने के पश्चात शुरू हुआ आरोपियों को पकड़ने का सिलसिला हुआ तेज
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले का त्वरित संज्ञान लेकर 5 टीमो का गठन करके मामले में जुड़े आरोपियों के ठिकाने पर रात भर चलती रही जोरदार पुलिस की दविश
1पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाल मांधाता वीरेंद्र यादव मय हमराह
2कोतवाली मांधाता के ssi भृगु नाथ मिश्रा मय हमराह
3 हल्का प्रभारी अनुज यादव उनके हमराह
4 पुलिस चौकी लाल का पुरवा के चौकी प्रभारी विवेक यादव
5प्रतापगढ़ जनपद की यस ओ जी टीम भी अपराधियों को ढूढ रही है
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

2.5K views
Click