सराय भीमसेन गौशाला को लेकर कैबिनेट मंत्री जय वीर सिंह का बड़ा बयान

31

मान्धाता। जिले के सांसद,विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष से करता हूं अनुरोध सराय भीमसेन गौशाला की कराएं जांच और दोषियों के विरुद्ध हो कार्रवाई। 

सराय भीमसेन गौशाला में समाज के चौथे स्तंभ से की गई अभद्रता पर भी कैबिनेट मंत्री का दिखा सख्त तेवर
सीएम योगी के तीनों मंत्रियों को जिले व मांधाता ब्लॉक के आला अधिकारियों ने सराय भीमसेन गौशाला से रखा दूर
प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी के तीनों मंत्रियों ने कस्तूरबा गांधी स्कूल,पंचायत भवन,मेडिकल कॉलेज आदि जगहों का किया निरीक्षण तो वही सराय भीमसेन गौशाला से मंत्रियों को रखा गया दूर।

जबकि जिला सूचना कार्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार गो आश्रय स्थल का भी किया जाना था मंत्रियों द्वारा निरीक्षण लेकिन नहीं हुआ एक भी गौशालाओं का निरीक्षण। सराय भीमसेन में मृत पड़ी गोवंशो व अव्यवस्थाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री से गौशाला के बारे में पूछने पर बताया कि मुझे नहीं है इस प्रकरण में कोई जानकारी। 

अगर गौशाला में ऐसा कोई प्रकरण हुआ है जिले के सांसद, विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष तीनों से मैं करता हूं अनुरोध की कराएं इसकी जांच। कैबिनेट मंत्री ने कहा जांच आख्या में पाए गए दोषियों के ऊपर होगी कार्रवाई और नहीं बरती जाएगी कोई कोताही सौ प्रतिशत होगी कार्यवाही। 

गौशाला में पत्रकार के साथ की गई अभद्रता को लेकर पत्रकारों ने तीनों मंत्रियों को कराया अवगत। समाज के चौथे स्तंभ से की गई अभद्रता पर मंत्री जी का दिखा कड़ा तेवर।

कैबिनेट मंत्री व राज्यमंत्री ने कहा दीजिए एप्लीकेशन इसकी जांच करा कर ऐसा करने वालों के ऊपर जरूर होगी कार्रवाई
इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चाहे आदरणीय योगी जी का नेतृत्व हो चाहे आदरणीय मोदी जी का नेतृत्व हो पूरा लोकतंत्र पर विश्वास करने वाली सरकार है भाजपा।

समाज के चौथा स्तंभ मीडिया लोकतंत्र का हम लोग करते है पूरा सम्मान इस पर नहीं बरती जाएगी कोई कोताही दोषियों के ऊपर जरूर होगी कार्रवाई।

आपको बता दें कि सीएम योगी के आदेशानुसार प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को तीन मंत्रियों ने पहुंचकर प्रतापगढ़ के सभी कार्यो का जायजा लिया। जिसमें योगी के कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जय वीर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, एवम् राज्य मंत्री श्रम एवं सेवा योजना विभाग मनोहर लाल मन्नू कोरी का प्रतापगढ़ में रहा दौरा।

जिसके बाद विकासखंड मांधाता के भदोही पंचायत भवन व कैला कला में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी किया निरीक्षण जिसके बाद सीएम योगी के तीनों मंत्री पहुंचे विकासखंड मांधाता के अहिना (कुटुलिया) ग्राम सभा में जहां तीनों मंत्रियों ने पहुंच कर गांव की समस्या को चौपाल लगाकर सुना जिसके बाद मालीन बस्ती कुटुलिया के भाजपा बूथ अध्यक्ष अशोक सरोज के यहां तीनों मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भोजन ग्रहण इस पूरे कार्यक्रम के कर्ताधर्ता मांधाता भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह (नवीन) ने किया

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के अनुरोधानुसार जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता, विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा किस तरीके से सराय भीमसेन गौशाला की कराते हैं जांच और जांच में पाए गए दोषियों के ऊपर कब होती है कार्रवाई

क्षेत्र की जनता का बड़ा सवाल❓ क्या तीनों जनप्रतिनिधियों से मिलेगा बेजुबानओं को इंसाफ या अधिकारियों को बचाने के चक्कर में यूं ही भूख प्यास से तड़प कर दम तोड़ते रहेंगे बेजुबान|

Click