मांधाता ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी बेलगाम

201

मान्धाता, प्रतापगढ़। मांधाता ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर नहीं लग रही लगाम। जिसके कारण गरीबों का भी पैसा डकार जा रहे हैं ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी।

मनरेगा के तहत विभिन्न गांवों में महिला ने दी थी प्रधानों को सिलापट बोर्ड (सी.आई.बी) जिसका कमीशन के चक्कर में आज तक नहीं हुआ भुगतान, लगभग 3 वर्षों से महिला लगा चुकी जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक तक अनेको चक्कर लेकिन हुक्मरानों ने दलाली के चक्कर में नहीं किए भुगतान आजीविका मिशन के अंतर्गत 50 हजार का कर्ज लेकर महिला ने शुरू किया था।

व्यवसाय, लाखों रुपए से ज्यादा का भुगतान रुकने से महिला ठोकरें खाने को हुए मजबूर, वही मांधाता ब्लॉक में तैनात पूर्व एपीओ पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप साहब जाते जाते मेरे साथ 50 हजार का कर गए हेर-फेर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सपने देख रहे है। तो वहीं उनके ही अफसर इन सपनों में पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे।


हम बात कर रहे हैं मांधाता ब्लॉक की राधा आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिला रेखा देवी की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत इन्होंने अपना व्यवसाय प्रारंभ किया।

इनका मुख्य रूप से व्यवसाय प्रधानों द्वारा कार्य योजना को दर्शाने के लिए लगने वाले सिलापट (सी.आई.बी) बोर्ड का है महिला ने 2019 में बैंक से कर्ज लेकर क्या व्यवसाय शुरू किया जिसके बाद महिला ब्लॉक मांधाता के विभिन्न गांवों के प्रधानों को बोर्ड सप्लाई देना शुरू कर दिया।

लेकिन प्रधानों और जिम्मेदार अधिकारियों ने महिला का लगभग एक लाख से ऊपर का पैसा आज तक नहीं दिया जिसको लेकर महिला ने जिलाधिकारी से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र भी लिखा उसके बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं 1 लाख 27 हजार का आज तक नहीं हो पा रहा है भुक्तान वही महिला का कहना है कि कमीशन न देने के चक्कर में मेरा पैसा नहीं मिल रहा है।

महिला ने बताया कि मांधाता ब्लॉक का सैकड़ों चक्कर लगा चुकी हूं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं वहीं अगर कोई ध्यान भी देता है तो पहले पर्सेंट कमीशन मांगता करता है वही मांधाता ब्लॉक में तैनात रहे पूर्व एपीओ पर भी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि मांधाता ब्लॉक में तैनात पूर्व एपीओ द्वारा जाते जाते 50 हजार रुपए का मेरे साथ हेरफेर कर गए।

बड़ा सवाल? आखिर ऐसे अफसरों के ऊपर कब होगी कार्रवाई जो गरीब महिलाओं का भी पैसा डकार जा रहे हैं जिले के जिम्मेदार अधिकारी अधिकारी आखिर क्यों नहीं ध्यान दे रही है।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click