ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी एवं शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम

207

तिलोई, अमेठी। अमेठी के सभागार में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह जी,(मुन्ना सिंह) ब्लॉक प्रमुख- तिलोई, विशिष्ठ अतिथि वीरेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ, व अध्यक्षता नरेन्द्र देव मिश्र रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह- अध्यक्ष व आशीष खण्डेलवाल ने किया।

मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।सर्व प्रथम शशि कुमारी सिंह नोडल शिक्षिका के सहयोग से कंपोजिट विद्यालय भेलाई कला के बच्चों ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

ए आर पी बृजेश सिंह,मो सईद, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, एवं शोभा शरण ने विभाग की चल रही समस्त योजना व परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा- परिचर्चा की। वीरेन्द्र तिवारी ने सभी उपस्थित शिक्षकों से अनुरोध किया कि विद्यालय का कायाकल्प हम समस्त प्रधान करवा रहे हैं,।

बच्चों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देकर कायाकल्प करना आप सबकी जिम्मेदारी है,जिसे आप सब पूर्ण निष्ठा से करते रहिए। ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह (मुन्ना सिंह) ने अपने उद्बोधन में कहा , वर्तमान सरकार में पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है।

समस्त शिक्षकों से विद्यालय पर आ रही समस्याओं व काया कल्प के सम्बन्ध में समीक्षा की।और उनकी समस्याएं भी लिखी व शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने शिक्षकों से कहा आपकी समस्त समस्याओं का निदान मै कराऊंगा,आप सब स्वतंत्र व पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से समाज के नन्हें मुन्ने बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करें। धीरेन्द्र प्रताप सिंह- प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने समस्त शिक्षकों से निपुण भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने कहा शिक्षकों को शिक्षक न रहकर बहु उद्देशीय कर्मी बना दिया गया है, शिक्षकों को फल व दूध लेने विद्यालय से निकलना पड़ता है ,इस बीच में किसी भी अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाता है तो शिक्षकों को अनावश्यक कार्यवाही का शिकार होना पड़ता है।

हम समस्त शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से जब तक मुक्त नहीं किया जाता,तब तब शिक्षा की गुणवत्ता की बात करना बेईमानी होगी। समस्त शिक्षकों से कहा संकल्प लेकर जाइए हम सब समय से विद्यालय पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पूर्ण निष्ठा से देने का काम करेंगे।

नरेन्द्र देव मिश्र ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया,और शिक्षकों से समस्त योजनाओं के पूर्ण संचालन तत्परता से करने की बात कही।

इस अवसर पर रमा कांत मौर्य, धीरेन्द्र सिंह बघेल, संतोष तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, अवधेश शर्मा, यतीन्द्र मोहन वैश्य, नदीम अब्बास रिजवी, ललित मौर्य,सरोज सिंह, रश्मि सिंह,अंकिता पटेल,ब्रज राज शुक्ला, राजेश मिश्रा,राम दिलीप सिंह,पावन निश्रा, आदित्य नारायण शुक्ला,कीर्ति मिश्रा,अमृता जायसवाल, अमिता जायसवाल, वंदना सिंह, सरिता सिंह, प्राची श्रीवास्तव,सुचित्रा सती,शालिनी सिंह, शुभ्रा सिंह, अनवरी निशा, सावित्री देवी, अनीता चौहान, शगुफ्ता शकील, शीबो, नीलम, रोली श्रीवास्तव, प्रधानों में अजय सिंह, तिलकधारी सिंह,,देवी शरण बाजपेई,राज कपूर, रमेश पासी,ध्रुव राज , कुंवर दिनेश सिंह, सहित समस्त प्रधानाध्यापक व प्रधान गण उपस्थित रहे।

  • शैलेश नीलू
Anuj Maurya

Click