बड़का जिला में लंबी पारी खेलने वाले दबंग आईपीएस हैं सतपाल अंतिल

14

●आईपीएस सतपाल अंतिल निकले जनपद के टिकाऊ, दमदार व लोकप्रिय पुलिस कप्तान।

●36 साल बाद लंबे समय तक जिले की कमान संभालने वाले दूसरे पुलिस कप्तान हैं सतपाल अंतिल।

●जिले में क्राइम कंट्रोल करने के साथ ही जिले की जनता का भी जीता भरोसा।

●जनता ही नहीं सरकार की नजरों में भी बड़का जिला को संभालने में पूरी तरह समर्थ हैं आईपीएस सतपाल।

●बीते तीन सालों में प्रदेश में तमाम आईपीएस अफसरों के हुए तबादले मगर सतपाल अंतिल प्रतापगढ़ में रहे तटस्थ।

●एसपी द्वारा जिले के थानों में जनसुनवाई, रोजाना गश्त, गांव में पुलिस चौपाल समेत पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के हुए तमाम प्रयास।

●सतपाल अंतिल के कार्यकाल में थानों व चौकियों की संख्या के साथ ही काफी संख्या में चेकिंग पॉइंट का हुआ है निर्माण।

●एसपी अभिषेक सिंह के बाद महज 11 महीने में 5 पुलिस कप्तान बदलना व एक आईपीएस का ट्रांसफर के बाद भी जॉइन न करना, जिले में बना था चर्चा का विषय।

●अनुराग आर्य, शिवहरि मीणा, सचिन्द्र पटेल, आकाश तोमर व एल. आर. कुमार जैसे आईपीएस 6 माह भी नहीं टिक पाये।

●फिर आये आईपीएस सतपाल अंतिल और जिन्होंने बड़का जिला के नाम से मशहूर प्रतापगढ़ में लंबी पारी खेलने के साथ ही क्रीज पर डटे हुए हैं।

●विधान सभा व निकाय चुनाव के साथ ही अब लोकसभा चुनाव भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने का दारोमदार भी एसपी के कंधे पर।

●राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित हो चुके हैं सतपाल अंतिल।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click