भंडारे में मनचलों ने करी महिलाओं के साथ छेड़खानी

14043

मौदहा (हमीरपुर )गुरुपूर्णिमा के अवसर पर ग्राम करहिया से महिलाओ पुरषों सहित इचौली के रेलवे अंडरपास के पास स्थिति बजरंगबली मन्दिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन करने आये आयोजको के साथ आई महिलाओ के साथ मन चलो ने की छेड़छाड़ मना करने पर मनचलो युवक को किया अधमरा l
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहिया निवासी बउवा प्रजापति पुत्र गया प्रसाद ने बताया कि हम लोग अपने गांव से गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सुबह इचौली रेलवे अंडरपास के निकट बजरंगबली मन्दिर में सैकड़ो की संख्या में महिलाओ पुरषों सहित आये थे दिन भर भंडारा चला और शाम पांच बजे इचौली के आधा दर्जन अज्ञात युवक आये और भंडारा में आई लड़कियो से छेड़छाड़ करने लगे इस पर वही मौजूद रेलकर्मचारी बउवा ने युवकों से कहा यहां से जाओ तो वह उसे मौका पाकर कार्यक्रम से दूर पकड़ ले गए और लाठी डंडो से पीट कर अधमरा कर दिया ज़ब राहगीरों ने देखा तो बताया कि कुछ लडके एक लडके को मार रहे है तब और लोग दौड़े भीड़ आता देख मनचले युवक मौके से भाग गए l कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला आया है छेड़खनी नहीं है l

एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट

14K views
Click