भयहरणनाथ धाम में सावन मेले को लेकर स्वच्छता अभियान

2314
  • नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रबन्ध समिति ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा

  • भयहरणनाथ धाम के विकास में समाज के साथ निभाएंगे भूमिका : मुन्ना यादव


    प्रतापगढ़। प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में सावन व अधिक मास मेले के सन्दर्भ में आज से विशेष सफाई अभियान नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह व धाम की प्रबन्ध समिति द्वारा प्रारम्भ किया गया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव के नेतृत्व व धाम के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर के मार्गदर्शन में प्रबन्ध समिति सदस्यों व पदाधिकारियों के अलावा सफाई कर्मियों ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्य मन्दिर व मेला क्षेत्र के साथ साथ सभी मन्दिरों तथा सार्वजनिक सरकारी व सामुदायिक भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना यादव ने कहा कि भयहरणनाथ धाम व बकुलाही नदी के विकास में समाज शेखर जी के नेतृत्व में वर्षों से अनुकरणीय प्रयास हो रहा है। धाम के विकास प्रक्रिया ने क्षेत्र को प्रसिद्धि दी।

साथ ही विकास प्रक्रिया में भी मजबूत किया है। उन्होने कहा कि धाम के सर्वांगींण विकास में नगर पंचायत कन्धे से कन्धा मिलाकर अपनी भूमिका निभाएगी।

उन्होने कहा कि शासन के सहयोग व समाज की सहभागिता से धाम का धार्मिक, एतिहासिक व पर्यटन विकास करने में कोई कोर कसर नही की जायेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव ने कहा कि धाम के सार्वजनिक भूमि के विकास हेतु अति शीघ्र नगर पंचायत में प्रबन्ध समिति व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ संयुक्त बैठक करके योजना बनाई जायेगी। उन्होने कहा कि धाम के पीछे स्थित शिवगंगा तालाब का पुनरोद्धार शासन द्वारा नियमानुसार कराया जायेगा।

साथ ही निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री व फूलमाला के निस्तारण हेतु एक खाद गडढा बनाने हेतु स्थान तय हुआ। धाम में 2008 में सुलभ इन्टर नेशनल द्वारा बनाये सुलभ शौचालय का निरीक्षण हुआ। जिसकी दशा अनुपयोगी मिली। जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि इसका स्टीमेट बनवाकर चालू कराके संचालित कराया जायेगा। उन्होने सभी हैन्डपम्पों की जांच कर जरूरी मरम्मत व रिवोर के निर्देश तकनीकी सहायक को दिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भयहरणनाथ धाम के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, पुजारी भोला नाथ तिवारी, मेला प्रबन्धक बबन सिंह उपाध्यक्ष कार्यक्रम उमाकान्त पाण्डेय,महासचिव समाज शेखर, सचिव चिंता माणि तिवारी, कार्यालय व स्वच्छता प्रभारी नीरज मिश्र, युवा प्रतिनिधि अखिल सिंह पिन्टू, जनसम्पर्क प्रभारी अकबर अली, सूरज मिश्र, व यथार्थ शेखर आदि ने सहभागिता कर स्वच्छता का संकल्प व्यक्त किया।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
2.3K views
Click