लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर मजरे अंबारा पश्चिम गांव की एक महिला ने अपने देवर पर ही बुरी नी
यत से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए लालगंज पुलिस से शिकायत किया है। महिला की माने तो उसका पति रोजी-रोटी के चलते बाहर परदेस में है। पति की गैर मौजूदगी में देवर विनोद अनैतिक कृत्य के लिए दबाव डालता है और कहता है कि मेरा कहना नहीं मानोगे तो यहां पर गुजर-बसर नहीं है।
साथ ही महिला ने अपनी नन्दो के ऊपर भी मारपीट व मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
- संदीप कुमार फिजा
2.8K views
Click


