भारी भीड़ को लेकर सख्त हुआ रायबरेली प्रशासन

151

रायबरेली – प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद लोगो मे घरों में रोजमर्रा की जरूरत का सामान इकट्ठा करने की होड़ सी मच गई । जिसके बाद लोगो बिना संक्रमण फैलने की परवाह किये बगैर सब्जी मंडी और अन्य जगहों पर भीड़ लगाने लगे । लगातार मीडिया में खबर चलने के बाद प्रशासन के आदेशों को भी नही मान रहे लोगो पर पुलिस का डंडा चला तो लोग आदेशो का पालन करते नजर आने लगे।

फुटकर माल बेचने पर होगा लाइसेंस निरस्त

ताजा हालात रायबरेली के हैं जहां पर 24 मार्च की रात 8 बजे से लोगो मे लगातार सामान स्टोर करने की होड़ मच गई थी और लोग सब्जी मंडी तक मे भीड़ लगाने पर आमादा थे । जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए शहर में लगने वाली नवीन गल्ला मंडी में फुटकर खरीददारों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी वहीं थोक विक्रेताओं को भी फुटकर माल देने पर लाइसेंस निरस्त करने की बात कही ।

सरकार के आदेशों का सख्ती से करवा रहे हैं पालन

वहीं जब इस मामले में मंडी के थोक विक्रेता तौफीक अहमद से बात की गई उन्होंने बताया कि फुटकर खरीददारों पर रोक लगी है उसका हम लोग भी सख्ती से पालन करवा रहे हैं और सब्जी के दामो में बढ़ोतरी भी नही की गई । सभी सब्जियां सामान्य भाव से बेची जा रही हैं ।

इनपुट – सौरभ शुक्ला

Click