भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे ब्लॉक मान्धाता के अधिकारी

21

बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे ब्लॉक मान्धाता को लेकर पूर्व भाजपा किसान नेता ने डीपीआरओ,डीडीओ,पीडी के ऊपर जमकर निकाली अपनी भड़ास
बुधवार को योगी के तीन मंत्रियों का प्रतापगढ़ में था दौरा इसी क्रम में विकासखंड मांधाता के ग्रामसभा अहिना (कुटुलिया) में दलित बस्ती में मंत्रियों का था भोज प्रोग्राम
मंत्रियों के आने से पूर्व अहिना कुटुलिया ग्राम सभा में पहुंचे थे डीपीआरओ, डीडीओ,व पीडी
मांधाता ब्लॉक के सभी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से जिले के तीनों आला अधिकारियों को सुननी पड़ी खरी-खोटी
भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिला मंत्री प्रतापगढ़,पूर्व उपाध्यक्ष मांधाता,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ब्लॉक मांधाता रामकृपाल (बब्बू पांडेय) ने गरीबों को नहीं मिल रहे आवास और जो आवास मिल भी रहे हैं उसमें 20 से 25 हजार देना पड़ता है कमीशन इसी को लेकर डीपीआरओ, डीडीओ,पीडी पर गरीबों के हक के लिए जमकर निकाली अपनी भड़ास और गांव की जनता भी ने दिया किसान नेता का साथ और किया अधिकारियों से सवाल
इन सब सवालों का एक भी ठीक से जवाब नहीं दे पाए डीपीआरओ,डीडीओ,पीडी तीनों वहां से कन्नी काटने में समझी अपनी भलाई। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पूर्व भाजपा किसान नेता ने कहा ब्लॉक मांधाता के सभी भ्रष्ट अधिकारियों की पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को कराऊंगा अवगत
भाजपा किसान नेता बब्बू पांडेय ने बताया कि गौशाला में हो रही लगातार गोवंशो की मौतों और ग्रामीण योजनाओं में ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी द्वारा हो रही कमीशन खोरी को लेकर ब्लॉक मांधाता में जल्द ही करूंगा आमरण अनशन यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक ब्लॉक के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर नहीं हो जाती कार्रवाई

Click