महोबा , आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सुरक्षात्मक उपकरण तथा सामग्री वितरण एवं जमा करने की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण कर ले।
निरीक्षण के दौरान मानचित्र के माध्यम से स्ट्रांग रूम में आने-जाने वाले रास्तों, पार्किंग व्यवस्था, बैरीकेटिंग, कैमरा की व्यवस्था, बिजली, पानी आदि की जानकारी लेते हुए समय से आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गये। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
मतगणना के लिए सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर ले- जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी
3.6K views
Click