मतदान संबंधी समस्त जानकारी दिए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

1781

महोबा , भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी की उपस्तिथि में जोनल मजिस्ट्रेट/सेेक्टर मजिस्ट्रेट को कलेक्ट्रेट सभागार  में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान संबंधी समस्त प्रक्रिया तथा ई. वी. एम. से मतदान संबंधी समस्त जानकारी दिए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रेक्षक नें कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीनस्थ जितने भी पीठासीन अधिकारी हो उनके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट का कम्युनिकेशन बेहतर होना चाहिए ताकि किसी भी समस्या की स्तिथि में पीठसीन अधिकारी आपसे संपर्क कर सकें।

वर्तमान समय में गर्मी का मौसम है अतः प्रत्येक बूथ पर छाया, पीने का पानी, ओ0आर0एस, आशाबहू, डॉक्टर की सुविधा रहे, तथा बूथों पर मतदान कार्मिको/मतदाताओं के सुविधाओं के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कदम उठाए जाएं और यह भी कहा कि मतदान के पूर्व तथा मतदान के दिन विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए प्रत्येक बूथ पर ए0एम0एफ0 की भी सुविधा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्तिथ रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.8K views
Click