नागरिक , पत्रकार व जन प्रतिनिधि भी कर सकते है संवाद प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 12 से 4 बजे हो रहा जन सुनवाई व जन संवाद कार्यक्रम
लोकपाल मनरेगा समाज शेखर बीते 10 सितम्बर से मनरेगा शिकायतो के निवारण हेतु प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 12 से 4 बजे तक अनिवार्य रूप से निरंतर जन सुनवाई व संवाद कर रहे है। इसी कड़ी में वह मंगलवार 17 सितम्बर को विकास भवन स्थित कार्यालय में जन सुनवाई करेंगे। लोकपाल ने सभी वास्त्विक शिकायतकर्ताओ का स्वागत करते हुए उक्त अवसर का लाभ लेने का आवाहान किया है।
लोकपाल समाज शेखर ने कहा है कि समाजसेवी, पत्रकार व जन प्रतिनिधि गण भी प्रतिभाग कर अपने सुझाव व संवाद स्थापित कर प्रभावी भूमिका निभा सकते है। मनरेगा लोकपाल समाज शेखर ने बताया की जन सामान्य व मनरेगा कर्मी लोकपाल के सीयूजी नंबर 8188067730 व ईमेल lokpalpratapgarh@gmail.com पर भी अपनी प्रारंभिक शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होने कहा की विकास भवन के द्वितीय तल पर कक्ष संख्या 67 में लोकपाल मनरेगा का कार्यालय स्थित है। मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार व अन्य अनियमितता की शिकायतों हेतु किसी भी कार्य दिवस पर मनरेगा लेखाकार को रीसीब कराया जा सकता है। सभी वास्तविक शिकायतकर्ताओ का स्वागत है।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
मनरेगा शिकायतो की जन सुनवाई आज करेंगे लोकपाल
3.2K views
Click