मनोज पाण्डेय ने उठाया ओसाह के विकास का मुद्दा, विधानसभा सभापति ने लगाई मुहर

163

रायबरेली। ऊंचाहार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने समाजवादी पार्टी के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ महराज द्वारा हस्तांतरित याचिका पर गम्भीरता से विचार करते हुए ओसाह ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण एवं बछरावां विधानसभा में कई तरह के विकास कार्य कराए जाने की मांग के मुद्दे को विधानसभा में उठाकर मिसाल पेश कर दी है। उठाए गए मुद्दों में तिलेंडा- हलोर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण,खरगीखेडा,नेवाजी खेड़ा, पुरविया,केरावं होते हुए महराजगंज से शिवगढ़ मार्ग तक पक्की सड़क के निर्माण,ओसाह में रहे रहे आवास विहीन पात्रों को प्रधानमंत्री आवास अथवा मुख्यमंत्री आवास मुहैया कराने की मांग विधानसभा में सभापति के समक्ष रखी। डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के लिए सबसे खुशी की बात है कि सभापति ने याचिका को स्वीकृति कर लिया है। जिसको लेकर ओसाह ग्राम पंचायत के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ओसाह ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की स्वीकृति से हर्षित सपा विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज,ओसाह प्रधान सुनीता त्रिवेदी,क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज त्रिवेदी, मनोज त्रिपाठी, संजय मोहन त्रिवेदी, मायाराम पासी, रामखेलावन, दयाशंकर सहित लोगों ने ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय के प्रति आभार प्रकट किया है।

Angad Rahi

Click