सलोन(रायबरेली) : कोतवाली क्षेत्र के पकसरांवा गांव निवासी अनीता (24) पत्नी साजन मंगलवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में बेड पर सोने चली गई थी।रात लगभग दो बजे उसने अपने मायके फोन कर मां से कहा, “मम्मी, हमे सांप ने काट लिया है।” यह सुनते ही मायके पक्ष में हड़कंप मच गया।अनीता के पिता रामदास व माता विमला देवी तत्काल बेटी के ससुराल पहुंचे।घटना के समय अनीता के ससुर मंगरे खेत में पानी लगाने गए हुए थे, क्योंकि रात में भारी बरसात के कारण खेतों में पानी का बहाव तेज हो गया था।अनीता का पति साजन मजदूरी के सिलसिले में मुंबई में रह रहा है।मायके पक्ष के लोग जब अनीता के पास पहुंचे तो उसकी हालत गंभीर थी।परिजन उसे तत्काल झाड़-फूंक के लिए भवानीगंज ले गये।लेकिन वहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।इसके बाद उसे आनन-फानन में सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. सचान ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीएचसी प्रभारी डॉ. सचान ने बताया कि मृतका के परिजनों ने बताया कि उसे सांप ने काटा है, लेकिन प्राथमिक जांच में मृतका के शरीर पर सांप के काटने का कोई स्पष्ट निशान नहीं मिला।ऐसे में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है, इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आ सकेगा।
आशीष कुमार रिपोर्ट