मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान का गेट गिरने से ड्राइवर की मौत

24

रिपोर्ट- मोजीम खान

तिलोई,अमेठी- जायस कस्बे में स्थानीय कोतवाली अंतर्गत स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान का गेट का ताला खोलते समय संविदा कर्मी पर गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना से नगर पालिका प्रशासन के हाथ पांव फूल गए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर के पीएम के लिए भेज दिया है ।वहीं उक्त घटना से नगरपालिका के कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है ।जानकारी के मुताबिक जायस नगरपालिका के जेर मस्जिद निवासी मेराज अहमद (30) पुत्र मोहम्मद हबीब नगर पालिका में संविदा कर्मी के रूप में तैनात हैं जो कूड़ा गाड़ी को चलाने के लिए चालक के पद पर काम कर रहा था। महान कवि मलिक मोहम्मद जायसी के नाम पर बना जायसी शोध संस्थान का मुख्य द्वार का गेट कूड़ा वाहन को गेट के बाहर खड़ा करके खोलने लगा खोलते समय ही एक तरफ का गेट गिर जाने से घायल हो गया जिसे स्थानीय चिकित्सालय में इलाज हेतु ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिससे उसकी रास्ते में मौत हो गई ।जायस पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव विच्छेदन के लिए भेज दिया है। बताते है कि शोध संस्थान का गेट पूर्व सांसद राहुल गांधी के निधि से बनवाया गया था।

Click