सलोन,रायबरेली।मवेशी चराने के दौरान शारदा नहर में डूबे वृद्ध का शव पड़ोसी जनपद के धनापुर नहर से बरामद हुआ है।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा पीएम के लिए भेज दिया है।कोतवाली क्षेत्र के मायाराम का पुरवा निवासी रामफेर(60) पुत्र स्वर्गीय बिसेसर मवेशी चराने के लिए घर से निकला हुआ था।कोतवाली पुलिस के मुताबिक मवेशी शारदा सहायक नहर में चली गई।मवेशी को निकालने के चक्कर मे वृद्ध भी पीछे पीछे नहर में कूद गया।जिसके बाद वृद्ध गहरे पानी मे आने के कारण डूब गया।वही परिजनों ने वृद्ध के गुमसुदा होने की शिकायत पुलिस से की थी।मंगलवार की देर शाम धनापुर थाना संग्रामगढ़ गांव के पास शारदा सहायक नहर में वृद्ध का शव उतराता दिखाई दिया।जिसके बाद पड़ोसी जनपद की पुलिस ने शव की शिनाख्त रामफेर के रूप में करने के बाद सूचना सलोन पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग का शव नहर में मिला है ।शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट