लालगंज (रायबरेली) , सरेनी क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें बढ़ती नजर आ रही हैं। जहां अज्ञात चोरों ने दरवाजे बंधी आठ बकरियों व बकरा पर हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दी है। पीड़ित ने उक्त आशय की शिकायत पुलिस से की है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी सरेनी मस्जिद के पीछे रहने वाले फकीर बक्श उर्फ गोला पुत्र सुलेमान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात आठ बकरियां व बकरे दरवाजे बंधे थे। अज्ञात चोर चाकू से रस्सी काटकर दरवाजे बंधी बकरे व बकरियां चठा ले गए। सुबह जब मैंने देखा तो बकरे व बकरियां गायब थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
4.1K views
Click