सूरमा नही विचलित होते, क्षण एक नही धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते है, काटो में राह बनाते है” महाकवि दिनकर की यह पंक्तियां चंदापुर रियासत के बड़े राजा कौशलेंद्र सिंह के व्यक्तित्व एवं भागीरथी प्रयासों पर उपयुक्त दिखती है। बताते चले की विकासखंड स्थित चंदापुर क्षेत्र की जनता की सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद रखने एवं क्षेत्र में बढ़ते अपराधो पर नकेल कसने को राजा कौशलेंद्र सिंह द्वारा किए गए प्रयासों से मंगलवार को पुलिस चौकी चंदापुर को थाना बनाए जाने की स्वीकृति शासन ने दी। मालूम हो की मात्र एक वर्ष पूर्व ही चंदापुर गांव में राजा कौशलेंद्र सिंह के प्रयासों से पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसकी स्थापना को बड़े राजा द्वारा अपनी भूमि भी चौकी निर्माण हेतु उपलब्ध कराई गई।
अभी निर्माण कार्य पूर्ण हुए एवं पुलिस चौकी का दर्जा मिले एक वर्ष भी नही हुआ की सियासत में अपनी पैठ एवं पकड़ की झांकी दिखाते हुए बड़े राजा ने क्षेत्र की अपनी जनता की सुरक्षा पुख्ता रखने को चंदापुर पुलिस चौकी को थाना घोषित किए जाने की सौगात दी। जानकारी हो की 15 अप्रैल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने चंदापुर चौकी को शासन द्वारा थाना बनाए जाने की स्वीकृति को सार्वजनिक किया है। स्वीकृति मिलने पर अब क्षेत्र की जनता को जहां थाना सरीखी सुविधाएं मिलेगी वही चौकी को थाना का दर्जा मिलने पर शासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती भी होगी। जिसको लेकर बड़े राजा के प्रति क्षेत्र की जनता कृतज्ञ नजर आ रही।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
महाकवि दिनकर की यह पंक्तियां चंदापुर रियासत के बड़े राजा कौशलेंद्र सिंह के व्यक्तित्व एवं भागीरथी प्रयासों पर उपयुक्त दिखती है
8.9K views
Click