महादानियों की जय-जयकार कर रहे वानर व भिक्षु

135
  • छपास समाजसेवियों व संतो के आश्रमो में पड़ा ताला
  • सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट कर रहा है मानव सेवा

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ सम्पादक)

चित्रकूट। समाज मे ईर्ष्या,द्वेष, अहंकार चाहे जितना बढ़ गया हो पर आज भी ऐसे लोग मौजूद है जो समाज को दिशा देने का काम कर रहे है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 21 दिन के लाकडाउन के कारण जहाँ पूरे देश के लोग घरों में कैद हो गए है। ऐसे में जब लोग घर मे कैद हो गए हो तो जंगल व पहाड़ो में रहने वाले वानर राज के जीवन की कल्पना ही कि जा सकती है,और कुछ इसी तरह के हाल भिक्षा माँगकर जीवन यापन करने वालों के है।लेकिन इस आपदा की घड़ी में पत्रकार पंकज मिश्र व संदीप रिछारिया की पहल पर नयागांव नगर पंचायत के सीएमओ रमाकांत शुक्ल की पहल पर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट सामने आया। उधर कामतानाथ मन्दिर के प्रमुख पुजारी प्रदुम मिश्र रोहित के प्रयास से मुरैना के भक्त जनों ने भी बन्दरो के लिए दिन में दो बार भोजन की व्यवस्था की है। गुरुवार की शाम तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख होटल व्यवसायी अरुण गुप्ता व शिवम गुप्ता ने परिक्रमा क्षेत्र में घूम घूम कर भोजन के पैकेट बाटे। सुबह के सत्र में कामतानाथ मन्दिर के मुख्य पुजारी भरत मिश्र व भागवताचार्य विपिन जी, भागवताचार्य नवलेश जी भी बन्दरो का लगातार भोज करा रहे है।हैरत की बात यह है कि इस समय तीर्थ क्षेत्र के ओरमुख संतो ने अभी तक इस तरह की कोई पहल नही की। अधिकतर संत इस आपदा की घड़ी में घरों के अंदर बन्द हो गए है। वैसे अखबारी संतो व समाजसेवियों के भी यही हाल है।

Sandeep Richhariya

Click