महाशिवरात्रि पर धार्मिक आयोजन के दौरान खुशियां मातम में बदली

7

हाई टेंशन विद्युत करंट में आने से एक युवक की मौत दूसरा झुलसा।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा माफी गांव में महाशिवरात्रि पर देवी माता के मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम एवं भंडारा आयोजन के दौरान शुक्रवार शाम को आयोजन स्थल का टेंट खोलते समय दो युवक हाई टेंशन विद्युत करंट की चपेट में आ गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। बताया गया कि शाम को कार्यक्रम के समापन पर गांव के निवासी  शुभम गौड 22 वर्ष पुत्र राम तीरथ और महेश गौड 25 वर्ष पुत्र बंशी राम आयोजन स्थल पर लगे टेंट को खोल रहे थे। टेंट खोलते समय टेंट में लगी लोहे की पाइप ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन विद्युत तार में छू गई। लोहे की पाइप में प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आने से दोनों युवक शुभम और महेश चपेट में आ गए। ग्रामीणों द्वारा दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक ने शुभम गौड़ 22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। तथा दूसरे युवक महेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम भेजे जाने की कार्यवाही शुरू की गई।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click