महिला थाने की महिला हेल्प डेस्क पीडिताओं के लिए वरदान साबित हो रही है,6 महीने में 104 परिवारों को टूटने से बचाया

96987

RAEBARELI MAHILA DESK

रायबरेली जिले के महिला थाना में महिला हेल्प डेस्क पिडिताओं के लिए बरदान साबित हो रहा है। दो वर्ष पहले शासन के द्वारा थानों में महिलाओं की सुविधाओं व उनके शिकायतों के निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

पिछले छह महीने में  कुल 129 मामलें आए जिनमें सभी 104 मामलों का निस्तारण दोनों पक्षों के आपसी सहमति से निस्तारण हो गया। महिला हेल्प डेस्क में सबसे अधिक मामले घरेलू हिंसा,जमीनी,महिला उत्पीड़न आदि मामलें आ रहे रहे हैं।इन‌ हेल्प डेस्क में शासन ने महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है, जहाँ मामलों की तत्काल सुनाई की जाती है। सुहवल थाना स्थित महिला हेल्प डेस्क में 44 विभिन्न मामलें आए,जिन सभी का निस्तारण दोनों पक्षों के आपसी सहमति से सुलह समझौता हो गया। इसी तरह रेवतीपुर थाना स्थित महिला हेल्प डेस्क में पिछले छह महीनें में 60 विभिन्न तरह के मामलें आए इन सभी का भी दोनों पक्षों के आपसी रजामंदी से सुलह समझौता कर लिया गया।

बिन्दू ,संजना,सोनमती,फुलझरिया देवी,नागेन्द्र, राकेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह महिला हेल्प डेस्क पिडित महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। बताया कि शासन की महिलाओं के समस्याओं के त्वरित निस्तारण की यह काफी अच्छी पहल है,जिशे उन्हें सनय से न्याय मिल पा रहा है।

केस नम्बर एक

चित्ररेखा पत्नी सोहनलाल सराय हरदो गांव निवासी ने अपने  पति प्रारूप लगाया था कि उसका पति उसको लेने नहीं आ रहा है पूरे मामले की शिकायतमहिला हेल्प डेस्क में की थी । जहां थाने में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह समझौता कर वापस अपने घर चले गये।

केस नम्बर दो.

किरण पत्नी सुनील कुमार लकुशहार मजरे खानपुर खुसटी ने भी अपने पति पर आरोप लगाया था कि उसका पति उसको मारता पिता है जिसकी शिकायत पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत हेल्प डेस्क में की थी। शिकायत के बाद जहां दोनों पक्षों नें थाने के हेल्प डेस्क में आपसी सहमति से सुलह समझौता करवा के पति-पत्नी घर चले गये। महिला थाना प्रभारी किरण भास्कर  ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में आने वाले शतप्रतिशत मामलों का निस्तारण दोनों पक्षों के आपसी सुलह समझौते से हो जा रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

97K views
Click