महिला ने लगाया पड़ोसी पर बलात्कार व  वीडियो वायरल करने का आरोप

6457

मौदहा (हमीरपुर )कस्बे के एक मुहल्ले की रहने वाली महिला ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया उसका पति कमरुद्दीन रोजगार के लिए सऊदीअरब में रहते है 05नवंबर 2023 की सुबह लगभग 8 बजे जब मै घर पर अकेली थी पति कमरुदीन रोजगार सउदी अरब में थे तभी मोहल्लेवासी कोठारी पुत्र स्व० ढोला हाथ में चाकू लिये हुए दरवाजे में धक्का देकर घर के अन्दर आ गया और मुझे अकेला देख मौक़ा पाकर मेरे साथ जबरजस्ती बलात्कार किया और स्वयं के मोबाइल से वीडियो बना लिया और मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मैने बदनामी के डर से मुंह नहीं खोला। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अनेको बार शारीरिक शोषण किया है। उक्त अवधि में गत अप्रैल 2024 में उक्त कोठारी ने मुझसे से एक लाख रुपया मेरे जेवर सोने के दो हार संदीप सोनी पुत्र नामालूम दूकान स्थित थाना चौराहा मौदहा के पास गिरवी रखकर उधार प्राप्त किया है इसके बाद जून 2024 को पचास हजार रुपया व मार्च 2025 को डेढ़ लाख रुपया प्राप्त किये है कि जल्दी वापस दे दूंगा।
फिर 27.जून शुक्रवार को सुबह 7 बजे जब मै घर पर थी तभी उक्त कोठारी घर के अन्दर आ गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरजस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये तभी मैने ने कहा मेरा पति आने वाला है, रुपया 3,00,000/- तुरन्त वापस कर दो तो आक्रोशित होंकर माँ बहिन की गन्दी गालियां दी और लात घूसों से मारपीट कर ये कहते हुए चला गया कि यदि पैसों की चर्चा की तो वीडियो वायरल कर दूंगा। और मेरे साथ घर पर ही मारपीट करने लगा  कोतवाली प्रभारी ने दुष्कर्म के संबन्ध में बताया कि दुष्कर्म का मामला हमारे संज्ञान में नहीं है..

6.5K views
Click