माँ वैष्णो देवी के दर्शन को दंडवत यात्रा पर निकले सुनील का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

11686

महोबा –जनपद के ग्राम बसौरा निवासी सुनील ने 13 जून 2025 को माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए दंडवत यात्रा शुरू की थी। आज यात्रा के 18वें दिन वह अजनर गाँव पहुँचे जहाँ स्थानीय ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर एवं जलपान करा कर उनका उत्साहवर्धन किया। कई लोगों ने भोजन, दवाई व ठहरने की व्यवस्था कर अतिरिक्त सहयोग भी प्रदान किया। सुनील ने बताया कि बसौरा से वैष्णो देवी मंदिर कटरा जम्मू-कश्मीर तक की दूरी लगभग 1500 किमी है। दंडवत शैली में रोज़ाना औसतन दो-से तीन किलोमीटर ही तय हो पाता है, लिहाजा उन्हें करीब ढाई वर्ष में यात्रा पूरी होने की उम्मीद है। सुनील ने कहा माता ने मनोकामना पूरी की इसलिए जीवनभर यादगार रहने वाला यह संकल्प लिया है। रास्ते में लोगों का प्रेम और सहायता उन्हें आगे बढ़ने की ताक़त दे रही है।
ग्रामीणों ने सुनील की दृढ़ आस्था की सराहना करते हुए प्रशासन से भी मार्ग काल में आवश्यक चिकित्सीय एवं सुरक्षा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है।

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

11.7K views
Click