मांधाता सराय भीमसेन गोशाला में साक्ष्य मिटाने के लिए गरज रही जेसीबी

57

बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़
गोशाला की जमीनी स्थिति बदलने पहुंचे मांधाता के खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार
21/08/2022 रविवार को सराय भीमसेन गोशाला के अंदर व बाहर आस पास की झाड़ियों में मृत पड़े गोवंशों का शव का कुत्ते व चील कौवे नोच रहे थे जिसको लेकर पत्रकारों द्वारा खबर बराबर प्रसारित की जा रही थी
एक अखबार में दिए गए अपने बयान को सही साबित करने के लिए विकासखंड मांधाता के बीडीओ द्वारा अपने बयान को सही साबित करने के लिए आज दो जेसीबी चलवाकर और ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवाकर मिटाया जा रहा है गौशाला से साक्ष्य
एडीओ पंचायत विजय कुमार शुक्ल ब्लॉक के सफाई कर्मियों को लेकर गोशाला से साक्ष्य मिटाने के लिए बीडीओ एडीओ कर रहे हैं मशक्कत और गोशाला की बदली जा रही है तस्वीर
गोशाला के अंदर बने गड्ढे जहां मृत गोवंश पाए गए उस गड्ढे को समतल किया जा रहा है ताकि बीडीओ महोदय अपने बयान को सही साबित कर सकें
बीडीओ महोदय के द्वारा जेसीबी चलवाकर और साथ-साथ टैक्टर लगवाकर साक्ष्य मिटाने की पूरी तैयारी हो रही है जहां झाड़ियों में बाहर गोवंश पाए गए वहा मट्टी डालकर समतलीकरण किया जा रहा है गोशाला के अंदर बने गड्ढे भी समतलीकरण किया जा रहा है
गोशाला का बाहर का लोकेशन बदल जाए और अंदर भी समतल दिखे गड्ढा ताकि बीडीओ साहब का दिया हुआ बयान सही साबित हो सके
गोशाला के बाहर चल रहे जेसीबी और अंदर हो रहे समतलीकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बड़ा सवाल❓ गौशाला की स्थिति सुधारी जा रही है या साक्ष्य मिटाने का किया जा रहा है प्रयास

Click