मां कालिका देवी क्रिकेट चैलेंज कप में बरवारा टीम बनी विजेता

26

चित्रकूट (रिपोर्ट्स टुडे)। सदर ब्लॉक के पुरवा तरौहां में खेले जा रहे मां कालिका देवी क्रिकेट चैलेंज कप में क्षेत्र एकादश बरवारा की टीम ने रोमांच से भरे फाइनल मैच में पुरवा तरौहां टीम को 42 रन हराकर टूर्नामेंट जीत लिया।

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान विधायक मऊ-मानिकपुर आनंद शुक्ला ने मैच की शुरुवात कराई और सदर विधायक अनिल प्रधान मैदान में लगे मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया।विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक रामकरण त्रिपाठी,संरक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, दशरथ यादव, उपस्थित रहे।

बरवारा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाए जवाब में पुरवा तरौहां टीम 114 रन ही बना सकी और बरवारा टीम ने 42 रन से मां कालिका देवी चैलेंज कप जीत लिया। 38 बाल में 73 रन बनाने वाले बरवारा खिलाड़ी फरहान अली को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार संरक्षक सुभाष चंद्र मिश्र द्वारा दिया गया।

मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार रेंजर साईकल और ट्रॉफी पुरवा तरौहां के खिलाड़ी यशवंत को मेराज सिद्दीक़ी और दशरथ यादव द्वारा दिया गया।

विजेता टीम के कप्तान जानकी शरण पांडेय को 31 हजार और ट्रॉफी मुख्य संरक्षक रामकरण त्रिपाठी (बब्बू महाराज)उपविजेता टीम को 21 हजार और ट्रॉफी संदीप त्रिपाठी द्वारा कप्तान राकेश दाहिया को दिया।मैच में अंपायर रोहित यादव और अनीश बाजपेयी ,कॉमेंटेटर रमेश मिश्र व इब्रान स्कोरर सत्यनारायण रहे।

सहयोगी के रूप में अजय यादव (अध्यक्ष) अंकुर त्रिवेदी (फील्ड मैनेजर), पवन मिश्र(प्रचार प्रसार सचिव) गौरव मिश्रा (मैच प्रभारी), शरीफ खान(उपाध्यक्ष), गोपाल मिश्रा(मीडिया प्रभारी), ललित त्रिपाठी (संचालक), हिमांशु (कोषाध्यक्ष),कल्लू वर्मा, निषाद (राधिका साउंड सर्विस) सौरभ श्रीवास्तव(फोटो एवं वीडियोग्राफी -वेडिंग गुरु इवेंट मैनेजमेंट) अतुल त्रिवेदी (मुख्य सुरक्षा धिकारी) रामप्रसाद सहित भारी संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे।

  • पुष्पराज कश्यप
Click