मां काली का स्थापना दिवस धूमधाम से मना

14

धार्मिक अनुष्ठानों से जागृत होती है लोक कल्याण की भावना – राणा प्रताप

लालगंज, रायबरेली। कस्बे के नई बाजार स्थित मां काली मंदिर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को भव्यता पूर्ण सजाया गया तत्पश्चात विधि विधान से मां काली की पूजा अर्चना की गई वही माता का भव्य श्रृंगार भी किया गया।

इसके बाद भक्तजनों ने हवन पूजन किया। समस्त धार्मिक अनुष्ठान पंडित जगदीश त्रिवेदी ने विधिवत संपन्न कराया वही मां काली के वार्षिकोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर धन्य हो गए।

मंदिर के संस्थापक डॉ शकुन चंद्र गुप्त के सुयोग्य पुत्र राणा प्रताप गुप्त ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में समरसता आ ती है और लोक कल्याण की भावना जागृत होती है।

धार्मिक अनुष्ठान में चेयरमैन रामबाबू गुप्ता विहिप के प्रांतीय नेता रामगोपाल त्रिपाठी भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, शिव कुमार गुप्ता, शिवम गुप्ता, संजय गुप्ता, अवधेश त्रिवेदी, अंजू गुप्ता, मीनाक्षी अग्रहरी, मीरा त्रिवेदी, गुड़िया गुप्ता, संगीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, ममता प्रजापति, अर्चना, अंजू द्विवेदी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click