मानवीय/सराहनीय कार्य यूपी-112, पीआरवी जनपद प्रतापगढ़

2691

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

आज दिनांक 21.05.2021 को थाना क्षेत्र अन्तू के यूपी-112, पीआरवी नं0- 4409 में नियुक्त कर्मचारियों 01.आरक्षी लालजी राम 02. हो0गा0 प्रेम शंकर को रास्ते में भ्रमण के दौरान एक पर्स मिला जिसमें 5500/- रूपये, 01 आधार कार्ड, 01 एटीएम कार्ड व अन्य कागजात थे। उक्त कर्मियों द्वारा प्राप्त आधार कार्ड में अंकित पते पर सम्पर्क कर शुभम वर्मा पुत्र भवानी वर्मा निवासी कल्याणपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उनका पर्स समस्त सामान के साथ सुपुर्द किया गया।

2.7K views
Click