चित्रकूट। जनपद की दो तहसील राजापुर, मानिकपुर की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी , अब शीघ्र उपनिबंधक कार्यालय खुलेगा । मानिकपुर में अधिवक्ताओं के संघर्ष की हुई जीत, अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार, जितेन्द्र मोहन शुक्ल एडवोकेट ने बताया कि तहसील क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है शासन ने मानिकपुर में उपनिबध कार्यालय खोलने का शासनादेश जारी कर दिया है अब मानिकपुर में ही लोगों की जमीन खरीदने एवं बेचने की रजिस्ट्री होगी,आपको बता दें कि मानिकपुर तहसील के अधिवक्ता विगत कई वर्षो से मानिकपुर में उपनिबंधक कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे , समय समय पर जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी मुख्यमंत्री से मिलकर मांग की गई थी,जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया और अब शासन द्वारा शासनादेश जारी कर दिया है । जिससे तहसील क्षेत्र के निवासियों ने स्वागत किया है, अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील क्षेत्र के लोगों को अब रजिस्ट्री के काम के लिए अब कर्वी नहीं जाना पड़ेगा जिससे लोगों का समय एवं खर्च कम होगा,मानिकपुर में रजिस्ट्री आफिस खुलने का आदेश जारी होने पर मानिकपुर तहसील के अधिवक्ता रमेश चन्द्र शुक्ला, राजकुमार पाण्डेय, संतोष कुमार गुप्ता,अखिलेश्वर सिंह,राममिलन यादव, राजकुमार पाल, संजीव दुबे दी,पंकज उपाध्याय, जितेन्द्र मोहन शुक्ल, पंकज पटेल, नारायण सिंह, अवधेश पाण्डेय, सुन्दर लाल पाण्डेय, कौशल किशोर, प्रेमचन्द भारतीय, राम दिनेश दुबे दी , संजय कुमार यादव,राजनारायण पाण्डेय , सुरेन्द्र दुबेदी आदि समस्त अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी जी का आभार व्यक्त किया है।
पुष्पराज कश्यप रिपोर्ट