मामूली विवाद में लात-घूसों की पिटाई में हुई मौत

22

रिपोर्ट – अनूप सिंह

बछरावां (रायबरेली) । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम गांव ग्राम सभा के मजरे पदुमखेड़ा में बीती रात मामूली वाद विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि लोगों ने 50 वर्षीय अधेड़ को लात घूंसो से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद परिवारी जनों के द्वारा पीड़ित व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी, चिकित्सको ने घायल व्यक्ति को देखने के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।घटना क्रम पदुम खेड़ा निवासी राम कुमार पुत्र रामभरोसे उम्र 50 वर्ष देर रात लगभग 7:55 बजे अपने घर के सामने खड़े हुए थे। तभी स्थानीय गांव निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र रामसेवक अपनी मोटरसाइकिल से राम कुमार के घर के सामने से गुजरे। घर के सामने से गुजरे हुए व्यक्ति की पहचान करने के लिए खड़े रामकुमार ने उस मोटरसाइकिल सवार पर अपनी टॉर्च की रोशनी मारी। टॉर्च की रोशनी अपने ऊपर पड़ने के बाद गुस्साए नारेंद्र मृतक राम कुमार के ऊपर भड़क गए और मृतक रामकुमार को लात घूसों से इस कदर जमकर पीटा कि वह उसी समय अधमरे हो गए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी कलावती की तहरीर पर नारेंद्र कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में लिया गया है। प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Click