बिस्कुट दिलाने के बहाने मासूम से दरिंदगी, गिरफ्तार

12

चित्रकूट। मऊ कस्बे के एक मोहल्ले में शनिवार देर शाम बिस्कुट दिलाने के बहाने पांच साल की मासूम को युवक बहलाकर एक खंडहर में ले गया, जहां पर उसके साथ दरिंदगी की।

मासूम के शोर मचाने पर युवक मौके से भाग निकला। देर शाम पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार शाम को मासूम अपने घर पर माँ व भाई के साथ थी, जबकि पिता खेत गये थे। शाम को युवक घर आया और दोनों भाई बहनों को दुकान से बिस्कुट दिलाने के लिए दुकान ले गया। भाई को उसने बिस्कुट दिलाकर वापस भेज दिया, जबकि मासूम को बहला कर अपने साथ पास के खंडहर में ले गया।

खंडहर में युवक ने मासूम के साथ दरिंदगी की। उसके रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग पहुंच गए तो युवक भाग निकला। पिता मासूम को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

सीओ मऊ शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पिता की तहरीर पर मामले के आरोपित अखिलेश पासी के खिलाफ पास्को सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप चित्रकूट

Click