डलमऊ रायबरेली – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डलमऊ के अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर को डलमऊ तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन सौंपा और समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य ने बताया कि मुराई बाग कस्बे से प्रतिदिन बड़ी संख्या में मिट्टी से लदे ओवरलोड डंपर चौराहे से निकलते हैं जिसके कारण धूल उड़ती रहती है। जिससे पटरी एवं अस्थाई दुकानदारों को धूल से अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिसके चलते व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह चौपट हो रहा है।
सड़कों पर उड़ने वाले धूल के गुबार से आमजनमानस एवं व्यापारी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते है। गंगा एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों को फोन करने पर फोन नहीं उठाते। यदि प्रतिदिन सुबह,दोपहर,शाम को सड़कों पर पानी का छिड़काव हो जाए तो व्यापारियों को काफी राहत मिल जाएगी और मिट्टी लदे डंपर को पॉलिथीन से ढककर मिट्टी ले जाया जाए। वहीं दूसरी बड़ी समस्या विद्यालय छूटने के समय बच्चे स्कूल से घर के लिए निकलते हैं इस दौरान नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ऐसे में विद्यालय छूटने के समय भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित कर दिया जाए। उन्हें डलमऊ की सीमा पर रोक दिया जाए तो विद्यार्थियों के लिए बड़ी आसानी होगी।
प्रतिदिन मुराई बाग चौराहे से हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं का आवागमन होता है। नगर में भारी वाहनों के प्रवेश से आए दिन किसी न किसी के साथ दुर्घटनाएं होती रहती हैं। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इन समस्याओं से जल्द निजात दिलाए जाने की मांग की हैं। इस मौके पर सरयू प्रसाद सोनकर,मोहम्मद सईद,अरविंद अग्रवाल,संदीप मिश्रा,संतोष कौशल,मोहित द्विवेदी,दिनेश मौर्य, सुनील हांडा,आदित्य यादव,महताब आलम,पथवारी शंकर,गौरव वैश्य,जितेंद्र यादव,वकास बाबा,शहजादे आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
मिट्टी लदे डम्परों से परेसान व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
3.8K views
Click